भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने एक भी मैच गंवाए बिना फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई है। अब फाइनल में भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ होने वाला है। टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप अभियान के बारे में बात करते हुए भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि इस वर्ल्ड कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद शमी को दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि भारत ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में जीता था, और उस वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट युवराज सिंह थे। युवराज ने स्पोर्ट्स तक से वर्ल्ड कप के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,
"भारत के पास बेंच पर हमेशा मैच-विनर्स रहे हैं। मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि हार्दिक की चोट हमारे लिए अच्छी थी, लेकिन सभी देखना चाहते थे कि शमी कैसा प्रदर्शन करते हैं, और उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह शानदार है। मुझे लगता है कि अगर कोई प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का हकदार है, तो वो मोहम्मद शमी है।"
द्रविड़ और रोहित के बारे में युवराज सिंह ने क्या कहा?
इसके अलावा युवराज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की कि उन्होंने कैसे इस टीम को पिछले कुछ महीनों में इतना खतरनाक बना दिया है। उन्होंने कहा कि,
"रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पास मौका है कि वो अपना पहला वर्ल्ड कप मेडल पा सकते हैं। वो इसके हकदार हैं। एशिया कप से पहले हम सोचते थे कि वनडे में भारतीय टीम कहां है, क्योंकि हमें कॉम्बिनेशन नहीं पता था। हालांकि, अय्यर, राहुल और बुमराह की वापसी से काफी फर्क आया है।"
टीम इंडिया के लिए सालों तक नंबर-4 की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व ऑलराउंडर ने आगे नंबर-8 के बल्लेबाज की बात करते हुए कहा कि,
"मेरे ख्याल से अगर 7 बल्लेबाज अपना काम नहीं कर पाए, तो एक अतिरिक्त बल्लेबाज कोई अंतर नहीं ला पाएगा। अब, भारत के पास 5 पक्के बल्लेबाज, और 5 पक्के गेंदबाज है। हमारे पास 8-10 मैच विनर्स हैं, जैसा कि हमने ऑस्ट्रेलिया की पुरानी टीम में देखने को मिलता था, जब वो दबदबा बनाकर रखते थे।"