CWC 2023: ‘हर हाल में खेलना चाहिए वर्ल्ड कप फाइनल’, युवराज सिंह ने भारतीय बल्लेबाज को लेकर कही बड़ी बात

India v Australia - ODI Series: Game 2
शुभमन गिल को सेमीफाइनल मैच के दौरान पैरों में खिंचाव हुआ था

दुनिया को क्रिकेट का नया वर्ल्ड चैंपियन 19 नवंबर को मिल जाएगा। इस बार भारत या ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) कौन सी टीम वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है। वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बड़ी बात कही है। युवराज ने कहा कि उन्हें हर हाल में वर्ल्ड कप फाइनल खेलना चाहिए।

दरअसल, सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल क्रैम्प के कारण बल्लेबाजी के बीच रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि आखिरी ओवर्स में वह बल्लेबाजी करने लौटे थे पर यह भी चर्चा होने लगी थी कि क्रैम्प के कारण गिल फाइनल से भी दूर रह सकते हैं।

इन्हीं बातों के बीच युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा कि, 'शुभमन को स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी समस्या हुई थी। पर इसके बाद भी उसका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। मुझे नहीं पता कि उसे क्रैम्प के कारण समस्या हुई या हैम्स्ट्रिंग की कोई दिक्कत थी। पर मुझे लगता है कि उसे हर हाल में वर्ल्ड कप फाइनल खेलना चाहिए। उसे इस मैच में अपना सबकुछ देना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका हर दिन नहीं आता यह जीवन में एक बार आने जैसा है।’

आपको बता दें कि शुभमन गिल का बल्ला इस वर्ल्ड कप में अब तक शानदार चला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 80 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं इस पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो शुभमन गिल वर्ल्ड कप में 350 रन बना चुके हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि गिल का बल्ला वर्ल्ड कप फाइनल में भी जमकर चलेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment