IPL 2020: मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर डेल स्टेन का बड़ा बयान

डेल स्टेन
डेल स्टेन

बीते बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से उनके साथी खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) काफी प्रभावित हुए हैं। अनुभवी डेल स्टेन ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की है। डेल स्टेन ने मोहम्मद सिराज को 'क्लास प्लेयर' बताया है। आपको बता दें कि आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें डेल स्टेन यह सब कहते हुए नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मोहम्मद सिराज ने कोलकाता के खिलाफ अपने 4 ओवर में 8 रन देते हुए 3 विकेट झटके। इस बीच उन्होंने दो मेडन ओवर फेंके और ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के कारण मोहम्मद सिराज को 'मैन ऑफ़ द मैच' भी चुना गया।

डेल स्टेन की प्रतिक्रिया

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा, "वो शानदार खेले। मैंने सोचा था कि सिराज केकेआर के खिलाफ शारजाह में हुए मैच में रन खाने के बाद वापसी करेंगे और उन्होंने इस मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो दिखाता है कि वो किस तरह का क्लास के प्लेयर है। मैं उनको शाबाशी देना चाहता हूं और मुझे लगता है कि इस मैच में पूरी टीम बेहतरीन खेली। यह ऐसा मैच था, जहां सब कुछ आपके पक्ष में रहा।"

इसके अलावा टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर डेल स्टेन ने आगे कहा, "हर कोई टीम में सीखना चाहता है। टीम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डीविलियर्स से सीख रहे हैं, जबकि युवा गेंदबाज मेरे और क्रिस मॉरिस से काफी कुछ सीख रहे हैं। अपने ज्ञान को साझा करना काफी अच्छा है।"

गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई में बैंगलोर ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है। बैंगलोर का अगला मैच रविवार 25 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है।

Quick Links