बुमराह की एंडरसन पर बाउंसर्स की बौछार को लेकर दिग्‍गज तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह और जेम्‍स एंडरसन
जसप्रीत बुमराह और जेम्‍स एंडरसन

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन (James Anderson) का बल्‍ले के साथ कड़ा समय गुजरा जब उन्‍होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शनिवार की शाम लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरी सेशन में सामना किया। बुमराह ने टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन एंडरसन के खिलाफ बाउंसर्स की बौछार करके उन्‍हें खूब परेशान किया था।

मेजबान टीम के लिए मार्क वुड के आउट होने के बाद जेम्‍स एंडरसन 125वें ओवर में बल्‍लेबाजी करने आए थे। बुमराह इंग्‍लैंड की पारी का 126वां ओवर करने आए और एंडरसन के खिलाफ कुछ घातक बाउंडर डाली। भारतीय तेज गेंदबाज ने ओवर की शुरूआत घातक बाउंसर के साथ की, जो एंडरसन के हेलमेट पर लगी और उन्‍हें कनकशन की जांच कराने को बाध्‍य होना पड़ा।

बुमराह ने इसके बाद भी एंडरसन को नहीं बख्‍शा और लगातार उनके शरीर पर रफ्तार भरी गेंदों से प्रहार करने की कोशिश की और बाउंसर से इंग्लिश बल्‍लेबाज के मन में खौफ भरने की कोशिश की। बुमराह ने ओवर में चार नो बॉल डाली, जिसकी वजह से ओवर पूरा करने के लिए उन्‍हें 10 गेंदें डालनी पड़ी। मगर तब तक वह एंडरसन के लिए बुरा सपना बन चुके थे।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन एंडरसन और बुमराह के बीच की लड़ाई देख रहे थे। भारतीय तेज गेंदबाज की एंडरसन के खिलाफ रणनीति के बाद स्‍टेन ने मस्‍तीभरा ट्वीट किया। स्‍टेन ने कहा कि जब लॉर्ड्स टेस्‍ट में भारत की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह बल्‍लेबाजी के लिए क्रीज पर आएंगे तो एंडरसन गेंदबाजी करने के लिए तड़पेंगे।

स्‍टेन ने दोनों खिलाड़‍ियों के बीच प्रतिद्वंद्विता पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'जब जसप्रीत बुमराह बल्‍लेबाजी के लिए आएगा तो जिमी गेंद करने के लिए तड़पेंगे।'

लॉर्ड्स टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंचा

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी दूसरा टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत की पहली पारी 364 रन के जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 391 रन पर ऑलआउट हुई थी। चौथे दिन का खेल समाप्‍त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं।

ऋषभ पंत 14* और इशांत शर्मा 4* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत की कुल बढ़त 154 रन हो गई है। अब देखना होगा कि अंतिम दिन भारतीय टीम बड़ी बढ़त लेने में कामयाब होती है या फिर इंग्‍लैंड के गेंदबाज उसे जल्‍दी समेटने में कामयाब होंगे।

Quick Links