सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के दिग्गज को बनाया टीम का हेड कोच, ब्रायन लारा को दी विदाई

Welcome Home Blackcaps
डेनियल विटोरी को सनराइजर्स हैदराबाद का हेड कोच नियुक्त किया गया

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का खिताब साल 2016 में अपने नाम करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम के लिए पिछले कुछ साल प्रदर्शन के हिसाब से अच्छे नहीं रहे हैं। आगामी आईपीएल में जाने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2023 में टीम के मुख्य कोच रहे ब्रायन लारा (Brian Lara) से दूरी बना ली है। ब्रायन लारा अपने मुख्य कोच का पद छोड़ेंगे, तो उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को यह जिम्मा सौंपा गया है। विश्व क्रिकेट के पूर्व बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज को सनराइजर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस अहम जानकारी को सामने रखा। SRH ने पोस्ट करते हुए इस सन्दर्भ में लिखा कि, 'कीवी दिग्गज डेनियल विटोरी ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स हैदराबाद) टीम को एक कोच के रूप में ज्वाइन कर रहे हैं। आपका स्वागत है कोच।' साथ ही ब्रायन लारा की विदाई को लेकर भी फ्रैंचाइज़ी ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि, 'हमारा 2 साल का रिश्ता ब्रायन लारा के साथ खत्म होता है। हम उन्हें विदाई देना चाहते हैं। टीम को दिए गए हर एक योगदान के लिए आप का धन्यवाद। हम आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।'

आपको बता दें कि पिछले 5 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 कोच के नेतृत्व में हिस्सा लिया है। आईपीएल 2019 और 2022 में टॉम मूडी टीम के कोच रहे थे 2020 और 2021 में ट्रेवर बेलिस ने पद का संभला और पिछले सीजन में ब्रायन लारा ने टॉम मूडी के बाद टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी। लेकिन अब उनके स्थान पर आईपीएल 2024 के लिए डेनियल विटोरी को इस पद के लिए चुना गया है। विटोरी फ़िलहाल द हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फोनिक्स के हेड कोच हैं और मई 2022 से वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी जुड़े हुए हैं।

डेनियल विटोरी ने आईपीएल में 34 मुकाबलों में हिस्सा लिया है उन्होंने साल 2008 से 2010 दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहे तो 2011 और 2012 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। इसके आलावा उन्होंने कोच के रूप में RCB के साथ कार्य किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications