भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का पहला वनडे टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। 189 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ऊपरी क्रम के बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए लेकिन बाद में केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा ने अहम साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान भारत के लिए आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) केवल 4 रन बना पाए और मिचेल स्टार्क ने उनका बड़ा विकेट अपने नाम किया। इसी सन्दर्भ में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली की बड़ी कमजोरी को पकड़ा है।
दायें हाथ के लेग स्पिनर रहे कनेरिया कोहली की कमजोरी को लेकर बातचीत की और कहा कि, 'जब गेंद पीछे की तरफ खीचीं रहती है तो विराट कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ सहज नहीं दिखते। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिचेल स्टार्क का सामना करने के लिए अभ्यास करना होगा। भारत के टीम प्रबंधन को टी नटराजन जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को नेट गेंदबाज के तौर पर लाना चाहिए। दानिश कनेरिया ने विराट कोहली की इस कमजोरी का उपाए भी बताया है और नटराजन को शामिल करने को कहा है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जायेगा। यह मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आयोजित होगा जहाँ कंडीशन भारतीय पिचों से अलग रहती है। इसलिए वहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क समेत पैट कमिंस जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज होंगे जिनका सामना करने के लिए विराट कोहली को ज्यादा अभ्यास की जरूरत होगी। विराट कोहली हमेशा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने कमजोर नजर आते है। ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद आमिर और मिचेल स्टार्क ने उन्हें हमेशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तंग किया है।