पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी करते हुए मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के ऊपर निशाना साधा है। पाकिस्तान के जबरदस्त तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने कुछ समय पहले संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद से उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट पर लगातार निशाना साधा। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड की नागरिकता हासिल करने के लिए पंजीकरण किया है, जिसके बाद से यह अटकले भी लगाई जा रही हैं कि वो इंग्लैंड की नागरिकता पर आईपीएल में भी शिरकत कर सकते हैं। दानिश कनेरिया ने इन सभी बातों पर अपने विचार रखते हुए मोहम्मद आमिर को कटघरे में लिया है।
दानिश कनेरिया ने खुलासा करते हुए इस सन्दर्भ में कहा कि साल 2010 में जब आमिर ने मैच फिक्स किया और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था लेकिन इन सबके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी वापसी को लेकर बहुत प्रयास किये, जिसमें वह कामयाब भी रहे। उन्होंने टीम के लिए वापसी की और कुछ सालों तक अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछले 2 से वो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका दोष उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर लगाया और संन्यास ले लिया। मोहम्मद आमिर ने कहा था कि मौजूदा टीम मैनेजमेंट के साथ वो पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकते। दानिश ने आमिर को लताड़ते हुए कहा कि वह अपने आप को ज्यादा बड़ा खिलाड़ी समझते है। जब उनकी मर्जी हो तब ही वह पाकिस्तान के लिए खेलेंगे और जब मर्जी न हो नहीं खेलेंगे।
दानिश कनेरिया ने आमिर की सभी बातों को ख़राब बताया है और अपने हालातों पर भी गौर फरमाने को कहा। दानिश का कहना है कि यदि वह भारत को लेकर बड़ी बात कहते हैं, तो लोग उन्हें गद्दार कहने लगते है। कई पूर्व खिलाड़ी पैसों के लिए मेरे बारे में बिना बात की बात करते हैं। दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से आपने आमिर को सपोर्ट किया उसी तरह से आपको सभी को सपोर्ट करना चाहिए, जिससे सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन कर पाते और आपको दोबारा शिकायत का मौका नहीं मिलता।