डेरिल मिचेल और अमेलिया केर ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के सबसे बड़े अवॉर्ड जीते

Rahul
New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने आज अपने वार्षिक अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा कर दी है। पुरुष टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल और महिला टीम की युवा खिलाड़ी अमेलिया केर ने अपनी-अपनी केटेगरी में क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड जीते हैं। अमेलिया ने जहाँ पहली बार डेबी होक्ले मैडल को अपने नाम किया है तो डेरिल मिचेल को सर रिचर्ड हेडली मैडल जीता है। ऑकलैंड में आज न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया।

डेरिल मिचेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले एक साल में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक जड़े हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। डेरिल मिचेल ने इस सीजन 16 टेस्ट पारियों में 913 रन बनाये जिसमें उनका औसत 70.23 रहा है। अमेलिया केर ने होक्ले मैडल के अलावा टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर का भी अवार्ड जीता है। उन्होंने इस सीजन महिला टीम के लिए दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाये हैं साथ ही उन्होंने इस दौरान गेंदबाजी में 17 विकेट झटके। महिला टीम से सूजी बेट्स को वनडे प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब मिला है।

न्यूज़ीलैंड के बाकी खिलाड़ियों ने जीत अहम अवॉर्ड्स

न्यूज़ीलैंड के पुरुष खिलाड़ियों ने अलग-अलग फॉर्मेट में कई अवार्ड अपने नाम किये। विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया, तो ग्लेन फिलिप्स को टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को मिला है। उन्होंने पिछले साल कई मौकों पर कीवी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया।

घरेलू क्रिकेट में भी केट एंडरसन को सुपर स्मैश प्लेयर ऑफ़ द ईयर, गैबी सुलिवन को डोमेस्टिक गेंदबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अवॉर्ड मिला, तो डीन फॉक्सक्रॉफ्ट को सुपर स्मैश प्लेयर ऑफ़ द ईयर का सम्मान मिला।

Quick Links