ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात देने के बाद श्रीलंकाई कप्‍तान दासुन शनाका ने दिया बड़ा बयान

श्रीलंका ने 30 साल का सूखा खत्‍म किया, घरेलू जमीन पर ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में दी पटखनी
श्रीलंका ने 30 साल का सूखा खत्‍म किया, घरेलू जमीन पर ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में दी पटखनी

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) ने मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) को चौथे वनडे में 4 रन के करीबी अंतर से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम की। श्रीलंका ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है और शुक्रवार को होने वाला अंतिम वनडे महज औपचारिकता भर रह गया है।

श्रीलंका ने घरेलू जमीन पर ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात देने का 30 साल का सूखा समाप्‍त कर दिया है। आखिरी बार श्रीलंका ने 1992 में घरेलू जमीन पर द्विपक्षीय सीरीज में कंगारू टीम को मात दी थी। 2010 के बाद श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत भी है।

श्रीलंका को आखिरी ओवर में 19 रन डिफेंड करने थे और दासुन शनाका ने 14 रन खर्च किए। कप्‍तान ने मैच के बाद अपने इस फैसले का बचाव किया। मैच के बाद शनाका ने कहा, 'चमिका करुणारत्‍ने ने पारी का 49वां ओवर डाला, जिसके बाद हमने विचार किया कि स्पिनर से गेंदबाजी कराई जाए। मगर सही आईडिया यह था कि मैंने खुद को चुनौती दी। मैं स्‍कोर को लेकर काफी विश्‍वास से भरा था।'

शनाका ने साथ ही बताया कि कैसे चरित और धनंजय डी सिल्‍वा की साझेदारी ने श्रीलंका की मैच में वापसी कराई। उन्‍होंने कहा, 'एक समय हमारा स्‍कोर 34/3 था। फिर चरित और धनंजय डी सिल्‍वा ने शानदार साझेदारी की। दुर्भाग्‍यवश हम इतने शानदार मंच का फायदा नहीं उठा सके और अंत में बड़ा स्‍कोर बनाने में नाकाम रहे। मगर हमने जो स्‍कोर बनाया, मैं उससे काफी खुश था।'

दासुन शनाका ने बताया कि यह जीत उनके देश के लिए कितनी महत्‍वपूर्ण है और उनका मानना है कि पूरे श्रीलंका को इस जीत का जश्‍न मनाना चाहिए। शनाका ने कहा, 'न सिर्फ मेरे, मेरी टीम के साथियों, श्रीलंका क्रिकेट के लिए बल्कि पूरे देश के लिए यह इस पल की बहुत बड़ी जरुरत है। मेरे ख्‍याल से इस जीत का जश्‍न पूरे श्रीलंका को मनाना चाहिए।'

श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया का सामना शुक्रवार को पांचवें वनडे में होगा, जो महज औपचारिकता भर रह गया है। मगर श्रीलंका की कोशिश वनडे सुपर लीग के अहम 10 अंक हासिल करने की होगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel