दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज डेविल मिलर (David Miller) ने अपनी गर्लफ्रेंड कैमिला हैरिस (Camilla Harris) से सगाई कर ली है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। मिलर ने जिम्बाब्वे के मपाला जेना में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। डेविड मिलर की गिनती विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने कई मौकों पर अपनी तूफानी पारियों की मदद से टीम को अहम मौकों पर जीत दिलाई है और यही काम वह आईपीएल (IPL) में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए करते आ रहे हैं।आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस को विजेता बनाने में अहम रोल अदा किया था। मिलर अपनी निजी जिंदगी में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। गुरुवार, 31 अगस्त को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैमिला से अपनी सगाई की पांच तस्वीरें शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,उसने हाँ कहा। कैमिला मिलर, क्या इनके पास एक अच्छी अंगूठी है? View this post on Instagram Instagram Postगुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हैं कमेंट में हार्ट इमोजी पोस्ट किये हैं। मिलर की पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी महिपाल लोमरोर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। वहीं, शुभमन गिल ने कमेंट में 'वोहोहोहो' लिखा है, जबकि इस खास मौके पर गुजरात टाइटंस ने इस जोड़ी की तस्वीरें शेयर की एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'क्या आप इस मिलर कपल से मिले हैं?गौरतलब है कि डेविड मिलर इन दिनों अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रहे हैं। वह आखिरी बार लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आये थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में मिलर को रेस्ट दिया गया है। वह कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर से एक्शन में दिखेंगे। मिलर का भारतीय सरजमीं पर रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। आगामी वर्ल्ड कप 2023 में इस अनुभवी बल्लेबाज की भूमिका काफी अहम रहेगी।