'WTC Final में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी चाहिए', डेविड वॉर्नर ने दी बड़ी सलाह

Australia Training Session
Australia Training Session

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की क्रिकेट टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल की तैयारी कर रही है। इन दोनों टीमों के बीच लंदन के ओवल में 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का मानना है कि डब्लूटीसी (WTC 2023) के फाइनल में सिर्फ एक मैच के बजाय कम से कम 3 मैच खेला जाना चाहिए।

डब्लूटीसी फाइनल के लिए डेविड वॉर्नर ने दी एक नई राय

ऑस्ट्रेलियन टीम इस बड़े मैच के लिए बेकनहैम में अभ्यास कर रही है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि,

"मुझे लगता है कि सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ये (फाइनल) कम से कम तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। आप दो सालों तक अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तब आप एक विपक्षी टीम के खिलाफ एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलते हैं। हम सभी यहां पहले खेल चुके हैं, लेकिन (यह मैच) मेज़बान देश के खिलाफ नहीं है।"

भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंची है, लेकिन इस बार उनके खिलाफ एक नई टीम ऑस्ट्रेलिया खड़ी है। ऐसे में डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि,

"यह दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के लिए एक बड़ा इनाम है। दो विश्व स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण विदेशी भूमि पर ड्यूक गेंद के साथ गेंदबाजी करते हैं। यह बहुत अच्छा है और हम इसके लिए उत्साहित हैं।"

आजकल सभी देश काफी ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं। सभी देशों के क्रिकेट शेड्यूल काफी व्यस्त होते हैं, ऐसे में फाइनल के लिए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन करना किसी भी देश के लिए आसान नहीं है। लिहाजा, डेविड वॉर्नर की यह इच्छा हाल फिलहाल में तो पूरी होती हुई नजर नहीं आती है। हालांकि, आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान ने पिछले हफ्ते कहा था कि, "संरचना की निरंतर समीक्षा होती है, सदस्यों की वर्तमान प्रतिक्रिया यह थी कि लीग और वन-ऑफ फाइनल वाले सिस्टम को ही जारी रखना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment