डेविड वॉर्नर लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, अहम सीरीज के बाद कहेंगे अलविदा

Australia v South Africa - Third Test: Day 1
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहता हूँ - डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर से अलविदा कहने का विचार विमर्श कर लिया है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इस सन्दर्भ में कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट करियर को अलविदा कह देंगे। हालांकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई बयान नहीं दिया है लेकिन अगले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच आयोजित होगा जोकि वॉर्नर का आखिरी मैच साबित होगा।

डेविड वॉर्नर फ़िलहाल इंग्लैंड में मौजूद हैं, जहाँ सबसे पहले वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ हिस्सा लेंगे तो उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलते हुए नजर आएंगे। WTC फाइनल से पहले उन्होंने अपने टेस्ट करियर को लेकर संक्षिप्त में कहा कि,

मैं पहले भी कहता रहा हूँ कि वर्ल्ड कप (टी20 विश्व कप 2024) में मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। मैं शायद इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं। यदि मैं मौजूदा सीरीज में रन बनाता हूँ और ऑस्ट्रेलिया जाकर मुझे मौका मिलता है तो यह कह सकता हूँ कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मैं हिस्सा नहीं लूँगा। यदि मैं यहाँ से निकल कर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में जगह बनाता हूँ, तो वह सीरीज मेरी अंतिम होगी।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टेस्ट मैच खेलने वाली है, जिसका आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा और डेविड वॉर्नर ने उसी मैच को अपना आखिरी मैच खेलने की इच्छा जताई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहता हूँ - डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड 2023 में आखिरी मैच खेलने का बयान पहले ही दे दिया था, जबकि टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। हालांकि उनका लक्ष्य टी20 वर्ल्ड 2024 है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि,

मैं वह 2024 विश्व कप खेलना चाहता हूं। यह लक्ष्य ऐसा है जो मेरे दिमाग में है। इससे पहले हमारे पास खेलने के लिए काफी क्रिकेट है, तो मुझे स्पष्ट रूप से आईपीएल, कुछ अन्य फ्रेंचाइजी लीगों में खेलना होगा और फिर जून में इस टूर्नामेंट में आकर खेलना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now