ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को नेशनल अवार्ड जीतने पर बधाई दी है। बता दें कि अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म 'पुष्पा द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में ये अवार्ड मिला है। इसी के साथ वे टॉलीवूड इंडस्ट्री में इस अवार्ड को जीतने वाले पहले अभिनेता भी बने। वॉर्नर ने पावर स्टार अल्लू अर्जुन को सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी है।
बता दें कि डेविड वॉर्नर को टॉलीवूड इंडस्ट्री में काफी ज्यादा दिलचस्पी है। वह कई मौकों पर अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म के सिग्नेचर पोज की नकल करते हुए नजर आये हैं। इस तरह उन्होंने इस फिल्म का काफी बार प्रमोशन किया। अपने पसंदीदा एक्टर को नेशनल अवार्ड मिलने पर वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने अल्लू अर्जुन की तस्वीर लगा रखी है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
बधाई हो अल्लू अर्जुन बहुत बढ़िया।
गौरलतब है कि 36 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज का हालिया फॉर्म कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। वॉर्नर जून महीने में भारत के विरुद्ध खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में फ्लॉप रहे थे। वहीं, एशेज सीरीज में भी वह पांच मैचों में 285 रन बना पाए थे। भले ही वॉर्नर इस समय लय में नहीं हैं। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कप्तान को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली चार मैचों की वनडे सीरीज और इसके बाद भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के स्क्वाड में चुना गया है। वहीं, भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय संभावित टीम में भी वॉर्नर को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 की संभावित टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।