डेविड वॉर्नर ने भारतीय अभिनेता को नेशनल अवार्ड जीतने पर दी बधाई, इंस्टा पर साझा की खास स्टोरी 

Neeraj
Photo Courtesy: David Warner Instagram
Photo Courtesy: David Warner Instagram

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के लिए पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को बधाई दी। बता दें कि वॉर्नर दक्षिण भारत के कलाकारों के बहुत बड़े फैन हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर साउथ की फिल्मों के एक्शन सीन वाले वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें उन्होंने हीरो के चेहरे को बदलकर अपना चेहरा लगाया होता है।

आईपीएल में भी बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज लम्बे अरसे तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहा था। हैदराबाद ने अपना एकमात्र टाइटल उन्हीं की कप्तानी में जीता था। वहां के लोगों से वॉर्नर का खास रिश्ता है। 18 अक्टूबर, बुधवार को कंगारू बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख सदस्यों के साथ सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। स्टोरी को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

बधाई हो और शाबाश।
डेविड वॉर्नर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
डेविड वॉर्नर की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन को यह अवार्ड फिल्म 'पुष्पा द राइज' के लिए मिला है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और कमाई के मामले में भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे।

डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं

डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 41, 13 और 11 रन बनाये। 2023 में उन्होंने 12 मैचों में 37.92 की औसत से 455 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच पाकिस्तान से होगा, जो 20 अक्टूबर को बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। पाक टीम के खिलाफ वनडे में वॉर्नर का बल्ला खूब चलता है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि वह जरूर बड़ी पारी खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment