ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आखिरी बार एशेज सीरीज (Ashes 2023) में खेलते हुए नजर आये थे जो कि 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इसके बाद से वॉर्नर ब्रेक पर हैं और अपना पूरा समय परिवार के साथ बिता रहे हैं। इस बीच वॉर्नर अपनी बेटी के साथ टेनिस खेलते हुए नजर आये जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अपनी बेटी इंडी के साथ घर के अंदर टेनिस खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान पिता-बेटी की ये जोड़ी घर की दीवार पर शॉट मारते हुए अपनी प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा,
जब खराब मौसम के कारण टेनिस क्लास रद्द हो जाती है।
गौरतलब है कि 36 वर्षीय वॉर्नर एशेज सीरीज के दौरान लय में नजर नहीं आये थे। हालाँकि, कुछ पारियों में उन्हें अच्छा स्टार्ट जरूर मिला लेकिन वो उन्हें बड़ी पारी में बदलने में नाकाम साबित हुए थे। 5 मैचों की दस पारियों में उन्होंने 28.50 की औसत से 285 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली थी और 66 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। इस तरह के प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सीरीज खत्म होने के बाद वॉर्नर का पूरा सपोर्ट किया था और उन्होंने बताया था कि कुछ पिचों में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। ऐसी पिचों अगर बल्लेबाज 30 रन भी बनाता है तो वो 60 रनों के बराबर होते हैं।
बता दें कि वॉर्नर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे जिसकी शुरुआत 7 सितम्बर को मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन में खेले जाने वाले मैच से होगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रलिया प्रोटियाज टीम के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी जिसमें वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं होंगे।