ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान और धाकड़ ओपनर आरोन फिंच ( Aaron Finch) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 36 साल की उम्र में फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा बोल दिया है। हालांकि, वो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले बिग बैश लीग और साथ ही घरेलू मैचों में भी नजर आते रहेंगे। पिछले साल सितंबर के महीने में ही अपने खराब फॉर्म के चलते एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी लेकिन अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोटे फॉर्मेट में खेल रहे थे।
आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत करने आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर करते थे। फिंच के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद, वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर किये हैं, जिसमें वो और फिंच साथ में हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
भाई आरोन फिंच शानदार करियर के लिए बधाई। आपने जो हंसी, खुशी और थोड़ा सा गुस्सा दिखाया है उसके लिए आपको धन्यवाद। आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है।
वहीं इस इंस्टाग्राम पोस्ट में डेविड वॉर्नर ने अपने साथ आरोन फिंच की कई तस्वीरें शेयर की जिसमें आरोन फिंच के करियर के शुरूआती दिनों की तस्वीर भी शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरोन फिंच के आंकड़े
आरोन फिंच ने अपने करियर में कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 27.80 की औसत से 278 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच की एक पारी में 62 उनका उच्चतम स्कोर है। वनडे में 146 मैच खेलकर 38.89 की औसत से 5406 रन बनाए। वनडे मैच में 153 रन फिंच का हाईएस्ट स्कोर है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के रिकॉर्ड को देखें तो फिंच ने 103 मैचों में 34 से ज्यादा की औसत से 3120 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 172 उनका सर्वाधिक स्कोर है, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में आरोन फिंच की कप्तानी में ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया था। हालाँकि, 2022 में टीम ऑस्ट्रेलिया में ही ख़िताब का बचाव करने में असफल रही थी।