डेविड वॉर्नर और मिचेल जॉनसन की जंग में कूदे एबी डीविलियर्स, दिया अहम सुझाव

Australia Nets Session
लंबे समय तक साथ खेल चुके हैं वॉर्नर और जॉनसन

पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। इन दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की आखिरी सीरीज होगी। हालांकि डेविड वॉर्नर के फेयरवेल टेस्ट सीरीज पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने तंज कसा था और कहा था कि सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है। अब इस मामले को बढ़ता देख पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) ने बड़ा बयान दिया है और बताया कि कैसे इस मामले को शांत किया जा सकता है।

एबी डीविलियर्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि ‘मुझे डेविड वॉर्नर और मिचेल जॉनसन के बीच सार्वजनिक रूप से विवाद पसंद नहीं आया। इसे ठीक करने के लिए फोन उठाए और पूरे मामले को ठीक करे। आप एक दूसरे को कही कोल्ड ड्रिंक के लिए बुलाए और सारे विवाद को खत्म करें। मुझ लगता है कि ड्रेसिंग रूम में कुछ दाग हैं पर दुनिया के बीच इसे ना लाए।’

एबी डीविलियर्स ने इसके अलावा डेविड वॉर्नर को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘मैं डेविड वॉर्नर के साथ क्रिकेट के कई मैच खेल चुका हूं। वह फील्ड पर बहुत घातक होते हैं पर ऑफ द फील्ड वह एक जेंटल इंसान हैं। वह बहुत अच्छे आदमी हैं।’

दरअसल, डेविड वॉर्नर और मिचेल जॉनसन के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ जब जॉनसन ने कुछ दिनों पहले द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन के लिए कॉलम में लिखा था कि ‘हम डेविड वॉर्नर की विदाई सीरीज की तैयारी कर रहे हैं लेकिन क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष करने वाले एक सलामी बल्लेबाज को क्यों अपने रिटायरमेंट की तारीफ तय करने का मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के इतिहास में हुए सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल खिलाड़ियों में से एक को हीरो जैसी विदाई क्यों दी जा रही है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now