'किसने कहा मैं...'- संन्यास की बात पर बुरी तरह भड़के डेविड वॉर्नर, आलोचकों को दिया करारा जवाब 

Neeraj
वनडे वर्ल्ड कप में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं
वनडे वर्ल्ड कप में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में वह टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब जिताने में उन्होंने अहम रोल अदा किया। इस बीच वॉर्नर ने उनके वनडे करियर को लेकर की गई एक पोस्ट पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में 37 वर्षीय बल्लेबाज ने 11 मैचों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाये। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए। इस बीच मंगलवार को ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने वॉर्नर के वनडे वर्ल्ड कप को आंकड़ों को दिखाने के लिए के पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा,

डेविड वॉर्नर का वनडे वर्ल्ड कप करियर एक शानदार रिकॉर्ड के साथ खत्म हुआ।

वॉर्नर ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

किसने कहा कि मेरा काम ख़त्म हो गया??

अगर उम्र के लिहाज से देखा जाये तो संभवत: ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज अपना आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबला खेल चुके हैं। अगले वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन 2027 में होगा तब तक उनकी उम्र 41 साल हो जाएगी। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इससे पहले ही वे वनडे फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर चुके होंगे। बतौर खिलाड़ी वॉर्नर दो बार वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत चुके हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर के आंकड़ें

डेविड वॉर्नर अपने वनडे करियर में तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वो रिकी पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 29 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 56.55 की उम्दा औसत से 1527 रन बनाये हैं। इसमें छह शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। वर्ल्ड कप में 178 रन वॉर्नर का उच्चतम स्कोर रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment