विराट कोहली और डीन एल्गर के बीच हुई थी गाली-गलौज, दिग्गज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ खेला अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला
डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ खेला अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय निजी कारणों के चलते टीम इंडिया से बाहर है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें रिलीज़ किया गया लेकिन उनके चर्चे अभी भी विश्व क्रिकेट में बरक़रार है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने विराट कोहली से हुई साल 2015 में मैदान पर मुलाकात का मजेदार किस्सा साझा किया है। डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ साल की शुरुआत में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।

Ad

'बैन्टर विद द बॉयज' नामक पॉडकास्ट में डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर चर्चा की और उनके साथ साल 2015 में हुई गाली-गलौज का किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'वह विकेट एक मजाक के रूप में थी। उन विकटों पर खेलना अपने आप में चुनौती थी और सामने अश्विन और जडेजा थे। इन दोनों के साथ कोहली जो बार-बार आकर कुछ न कुछ बोलकर जा रहे थे। मैंने उससे कहा अगर तुमने ये दोबारा किया तो मैं तुम्हे बल्ले से मारूंगा, तो उन्होंने मुझे अपनी लोकल भाषा में पलटकर गालियाँ दी।'

विराट कोहली द्वारा दी गई गाली को एबी डीविलियर्स की मदद से डीन एल्गर ने समझा और आगे बताया कि, 'हाँ, डीविलियर्स के साथ होने से मुझे समझ आया क्योंकि वह विराट के आईपीएल में साथी खिलाड़ी थे और फिर मैंने उनसे कहा कि अगर तुमने ये फिर से किया तो मैं तुम्हे पीटकर मैदान के बाहर भगा दूंगा। फिर कोहली ने मुझे गालियाँ दी लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह गलत इन्सान से पंगा ले रहे हैं। खैर, हम भारत में खेल रहे थे इसलिए हमें सावधानी भी बरतनी थी।'

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2015 में सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी लेकिन हाल में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छी दोस्ती देखी गई। जब विराट कोहली ने उन्हें उनके रिटायरमेंट पर उन्हें अपनी साइन जर्सी गिफ्ट के रूप में दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications