'मुझे लगता है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देर से आया हूं', न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज का अहम बयान

Rahul
New Zealand v Sri Lanka - 1st Test: Day 2
New Zealand v Sri Lanka - 1st Test

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट (NZ vs SL) में न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) में शानदार वापसी करते हुए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) पर अपना दबदबा कायम रखा है। तीसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 38 ओवर में 83/3 का स्कोर बना लिया और उनकी बढ़त 65 रनों की हो गई थी।

श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाये थे और दूसरे दिन 162/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को जल्द ही छठा झटका लगा लेकिन एक छोर पर डेरिल मिचेल ने डटे रहे और अपना पांचवां शतक पूरा किया। डेरिल मिचेल ने पहले टिम साउदी फिर मैट हेनरी के साथ मिलकर छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारियां की और अपनी टीम का स्कोर विपक्षी टीम के स्कोर के पार पहुँचाने में योगदान दिया।

अपने घरेलू मैदान पर और अपने परिवार के सामने डेरिल मिचेल ने यह खास शतक लगाया है। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'अपने घर पर अपने परिवार के सामने इस तरह की पारी खेलना काफी अच्छा रहा है और यह सेंचुरी उन परिस्थितियों में आई है, जहां टीम को रनों की जरूरत थी। मुझे कभी नहीं लगता था कि मैं सच में एक भी टेस्ट शतक बनाने में सक्षम हो पाऊंगा या नहीं। अभी मैं जहां हूँ वहां रहने की तो बात ही मत करिए। हर एक शतक अब स्पेशल है। मुझे लगता है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देर से आया हूं। सभी प्रारूपों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना मैंने बचपन से देखा था।'

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में डेरिल मिचेल ने दो अर्धशतक जड़े थे लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे। ऐसे में आज उन्होंने अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालते हुए शानदार शतक लगाया है। डेरिल मिचेल ने 193 गेंदों पर 102 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment