भारतीय बल्‍लेबाज (India Cricket team) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने खुलासा किया कि वो इस साल ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) में होने वाले टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) में खेलने के लिए बेहद दृढ़ हैं। उन्‍होंने साथ ही कहा कि इस लक्ष्‍य को दिमाग में रखकर उन्‍होंने कड़ी मेहनत की और दोबारा भारतीय टीम का हिस्‍सा बनकर खुश हैं।37 साल के दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम में जगह मिली। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 183.33 के स्‍ट्राइक रेट से 330 रन बनाए।दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 27 गेंदों में 55 रन बनाए। हार्दिक पांड्या के साथ बीसीसीआई डॉट टीवी पर बातचीत करते हुए कार्तिक ने खुलकर बताया कि कैसे उन्‍होंने अपना करियर संभाला।उन्‍होंने कहा, 'मैंने दृढ़ निश्‍चय किया था कि इस साल विश्‍व कप खेलना चाहता हूं। यह मेरी जिंदगी में बहुत महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि मैं लंबे समय से खेल रहा हूं। मुझे पता है कि टीम से बाहर होने पर कैसा महसूस होता है और साथ ही जानता हूं कि भारतीय टीम के लिए खेलना कितना मूल्‍यवान है। मैं कुछ विशेष करना चाहता हूं।'BCCI@BCCIIn-flight insightful conversation Learning from the great @msdhoni Being an inspiration DO NOT MISS as @hardikpandya7 & @DineshKarthik chat after #TeamIndia's win in Rajkot. - By @28anand Full interview 📽️ #INDvSA | @Paytmbit.ly/3N6dW74147121381In-flight insightful conversation 👌Learning from the great @msdhoni 👍Being an inspiration 👏DO NOT MISS as @hardikpandya7 & @DineshKarthik chat after #TeamIndia's win in Rajkot. 😎 😎 - By @28anand Full interview 📽️👇 #INDvSA | @Paytmbit.ly/3N6dW74 https://t.co/wx1o9dOPNBदिनेश कार्तिक ने स्‍वीकार किया कि आईपीएल 2022 के दौरान आरसीबी में मिली फिनिशर की भूमिका से उन्‍हें काफी मदद मिली। कार्तिक ने कहा, 'भाग्‍य की बात है कि आरसीबी ने मुझे वो मंच प्रदान किया। अंत में मैं इस भूमिका का पूरा आनंद उठाना चाहता हूं। मैंने इसके लिए कड़ा अभ्‍यास किया। अब जब मैं यहां हूं तो वो व्‍यक्ति बनना चाहता हूं, जो उन मुश्किल मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाने में मदद करे।'