'बारिश हो रही है बताने और जल्‍दी नहीं उठने पर मुझे खूब गालियां पड़ी'

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि साउथैम्‍प्‍टन में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्‍ल्‍यूटीसी) फाइनल में कमेंट्री डेब्‍यू के दौरान उन्‍हें सोशल मीडिया पर खूब गालियां पड़ी।

कमेंट्री पैनल में सुनील गावस्‍कर के अलावा एकमात्र भारतीय शामिल विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि उनके मशहूर वेदरमैन अपडेट देने वाला काम कई बार उन पर भारी पड़ा।

दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि हजारों उत्‍साहजनक फैंस ने उन्‍हें बारिश और कभी तो देर से जागने के लिए खूब खरी-खरी सुनाई।

दिनेश कार्तिक ने 22 यार्न्स विथ गौरव कपूर पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए कहा, 'वेदरमैन दो धारी तलवार थी। मैंने इसको रिकॉर्ड में रखा। पहले दिन काफी तारीफ, दूसरे दिन बहुत खुश और तीसरे दिन मुझे गालियां पड़ना शुरू हुई। मैं सोना चाहता था यार। मैं रोज सुबह 6 बजे उठकर मौसम का हाल नहीं बता सकता।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'सोशल मीडिया पर इसे लोगों ने गंभीरता से लिया। उन्‍होंने मुझे गालियां देना शुरू किया और कहा, उठो! तुम कर क्‍या रहे हो? कई ऐसे शब्‍द कहे, जिसका मैं पोडकास्‍ट में जिक्र तक नहीं कर सकता। सिर्फ जल्‍दी नहीं उठने पर मुझे इतना सुनना पड़ा। यह मुश्किल है कि आप लोगों की उम्‍मीदो पर खरे उतरें। मुझे यह कहने पर गाली पड़ी कि बारिश हो रही है।'

आईपीएल से क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैं सोच में पड़ गया कि ये क्‍या है। मौसम का हाल बताने वाला केवल इतना ही बताएगा ना कि क्‍या हो रहा है। मैं आपको खुश करने के लिए ये सब नहीं कर रहा था। मगर हां, मुझे लगता है कि यह क्षेत्र का हिस्‍सा है।'

केकेआर के पूर्व कप्‍तान ने कहा, 'दो चीजें कहने पर मुझे खूब अभद्रता सहनी पड़ी। वो ये कि बादल मंडराए हुए हैं और बारिश हो रही है और दूसरी ये कि मैं सुबह जल्‍दी उठकर खबर नहीं दे सका। मैं हजारों की संख्‍या में गाली देने की बात कर रहा हूं। एक या दो नहीं, वरना मैं जाने देता। हजारों लोगों ने कहा, उठो, उठो क्‍या कर रहे हो।'

ध्‍यान दिला दें कि हाल ही में दिनेश कार्तिक सेक्सिस्‍ट कमेंट के कारण काफी सुर्खियों में रहे थे। 36 साल के कार्तिक ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि दोबारा कभी ऐसी हरकत नहीं करेंगे।

दिनेश कार्तिक अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में क्रिकेट एक्‍शन में नजर आएंगे, जो कि यूएई में आयोजित होगा। मगर इससे पहले वह द हंड्रेड के पहले संस्‍करण में कमेंट्री करेंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications