दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी खबर, दूसरे दिन शुरू हो सकता है WTC फाइनल

Photo - Dinesh Kathik Twitter
Photo - Dinesh Kathik Twitter

भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। कई महीनों से इस महामुकाबले की आश लगाये बैठे क्रिकेट प्रेमियों का मजा पहले दिन किरकिरा जरुर हुआ। साउथैम्प्टन में टेस्ट मैच के पहले दिन बरसात होती रही और टॉस भी दोनों टीमों के बीच नहीं हो सका। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईसीसी की तरफ कमेंट्री पैनल में शामिल है और उन्होंने टेस्ट मैच के दूसरे दिन के मौसम का जानकारी ट्विटर पर शेयर की और अपनी ख़ुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें - 'ट्विटर पर मुझे वाहवाही की जगह ज्यादा आलोचना मिलती है', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर साउथैम्प्टन के मौसम की जानकारी देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि जब मैं सो कर उठा हूँ, तो सूरज निकल गया है। दिनेश कार्तिक ने स्टेडियम की एक फोटो भी शेयर की, जिसमें धूप मैदान पर साफ़ नजर आ रही है। हालांकि हलके बादल छाये हुए हैं लेकिन सूरज का निकलना यह दर्शाता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल शुरू हो सकता है। दिनेश कार्तिक का यह ट्वीट क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर ख़ुशी लेकर आया है। तक़रीबन 2 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद पहले दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया लेकिन दूसरे दिन इस खबर के बाद एक उम्मीद जागी है।

टीम इंडिया ने मैच के एक दिन पहले प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया था लेकिन टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यदि हमें टीम बदलने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा जरुर करेंगे। कीवी टीम ने अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की थी। कोच गैरी स्टीड ने इस बात पर हैरानी जताई की भारत के लोग न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने कहा " कई सारे भारतीय लोग न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन जानना चाहते हैं। हम जब तक पिच नहीं देख लेते तब तक इसका ऐलान नहीं करेंगे।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now