"मैं सोच भी नहीं सकता कि रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना कैसा लगता होगा"

Rahul
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान और मौजूदा कमेंटेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए बताया है कि वह किस आसानी के साथ बल्लेबाजी करते हैं। वॉन का कहना है कि वह एक गेंदबाज के रूप में रोहित शर्मा को गेंदबाजी नहीं कर सकते। रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट (ENG vs IND) के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए विदेशों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और भारत (Indian Cricket Team) को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

माइकल वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सोच भी नहीं सकता कि उन्हें गेंदबाजी करना कैसा लगता होगा। आप गेंदबाजी करने के लिए अपने आप को चार्ज करते हैं। आप कोशिश करते हैं और गेंद को अधिक से अधिक प्रयास करके तेज डालें। आप लगभग 85 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और रोहित फॉरवर्ड डिफेंस इस तरह तरह खेलते हैं जैसे कि आपने 3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की हो। और वह स्ट्रोक भी खेलते हैं, गेंद को बेहतरीन तरीके से मारते हैं।

माइकल वॉन ने इंग्लैंड की गेंदबाजी को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इंग्लैंड की गेंदबाजी में आज मिश्रण की कमी दिखी। इसके साथ ही स्पिन विभाग मोईन अली की गेंदबाजी का भी कोई फर्क नहीं पड़ा। टीम में चार तेज गेंदबाज हैं, जो 80 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन स्विंगिंग कंडीशन न मिलने से वह भी असरदार रहे।

टीम इंडिया ने तीसरे दिन 43 रनों से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल 46 रनों पर आउट हो गए। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला और रोहित शर्मा के साथ मिलकर 150 से अधिक रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार शतक लगाया तो पुजारा ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। नई गेंद के सामने रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने भारत की पारी को संभाला है।

Quick Links