भयानक कार दुर्घटना के बाद पहली बार मैदान पर इंग्लैंड का दिग्गज ऑलराउंडर, सामने आई तस्वीरें

Photo Courtesy: Getty Images
Photo Courtesy: Getty Images

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ (Andrew Filntoff) पिछले वर्ष एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इसके 9 महीनों बाद अब फ्लिंटॉफ पहली बार सार्वजानिक तौर पर नजर आये हैं। फ्लिंटॉफ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम के बैकरूम स्टाफ के साथ जुड़े। इसके लिए उन्हें किस भी तरह की सैलरी नहीं मिलेगी।

Ad

बता दें कि दाएं हाथ के पूर्व ऑलराउंडर फिलंटॉफ पिछले साल दिसंबर में बीबीसी के ऑटो शो 'टॉप गियर' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद इस पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया था। उनकी पसलियां टूट गईं थीं। साथ ही चेहरे और जबड़े पर भी चोट आई थी। फ्लिंटॉफ इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रोब की के अच्छे दोस्त हैं और इससे पहले वो एशेज सीरीज में भी बतौर दर्शक मैदान पर पहुंचे थे। हालाँकि, उस दौरान उन्होंने खुद को कैमरे से बचा लिया था।

Ad

कार्डिफ में खेले गए इंग्लैंड और कीवी टीम के बीच वनडे में जब फ्लिंटॉफ की तस्वीरें सामने आईं तो उनके चेहरे पर चोटों की निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे। साथ में उनकी नाक पर टेप भी लगी हुई थी। मैच के शुरू होने से पहले फ्लिंटॉफ इंग्लिश टीम के फील्डिंग ड्रिल के दौरान खिलाड़ियों से मुलाकात भी की थी। मैदान पर लीजेंड की वापसी को लेकर जोस बटलर ने कहा,

वो क्रिकेट में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। वो इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी हैं और उनका टीम के आसपास रहना शानदार है। उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों को फायदा ही होगा।

बता दें कि फ्लिंटॉफ सिर्फ इस सीरीज में इंग्लैंड टीम के साथ रहेंगे। आगामी वर्ल्ड कप में वो टीम के साथ भारत नहीं आएंगे। वहीं, कार्डिफ में हुए इस मुकाबले में कीवियों ने इंग्लिश टीम को 8 विकेटों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications