ENG vs NZ : जोस बटलर ने इंग्‍लैंड की एकतरफा जीत के लिए लिविंगस्‍टोन और युवा खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

England v New Zealand - 1st Vitality T20I
जोस बटलर ने दूसरे वनडे में जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) ने रविवार को वर्षाबाधित दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 79 रन के विशाल अंतर से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस जीत के लिए लियम लिविंगस्‍टोन (Liam Livingstone) और सैम करन (Sam Curran) व अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

याद दिला दें कि साउथैम्‍प्‍टन में खेले गए दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। मेजबान टीम ने लियम लिविंगस्‍टोन (95*) और सैम करन (42) की उम्‍दा पारियों की बदौलत निर्धारित किए 34 ओवर में सात विकेट खोकर 226 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 26.5 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने जीत के बाद कहा, 'बहुत खुश हूं कि जिस स्थिति में हम थे, वहां से कहां पहुंच गए। हम जिस तरह खेलना चाहते हैं, यह उसे श्रेय जाता है। लिविंगस्‍टोन और सैम करन की साझेदारी शानदार थी। मैं चाहता था कि हमारी टीम जोर लगाए और विरोधी टीम को पीछे धकेले। तेज गेंदबाजों को उनकी लय से भटकाए।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह टीम का हॉलमार्क है कि वो सकारात्‍मक पक्ष की तरफ खेले। सभी की भूमिकाएं तय होंगी, लेकिन प्रत्‍येक खिलाड़ी को स्‍पष्‍ट है कि वो टीम में है तो क्‍या करना है। लिविंगस्‍टोन और करन ने सातवें व आठवें नंबर पर बल्‍लेबाजी की और अपने अधिकार के मुताबिक वो ऊपर भी बल्‍लेबाजी कर सकते हैं।'

जोस बटलर ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे लिए गेंद से शानदार शुरुआत रही और हमने इसे पूरे समय जारी रखा। यह जीत हमारे लिए महत्‍वपूर्ण रही।'

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीसरा वनडे द ओवल में खेला जाएगा। जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्लिश टीम की कोशिश सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने की रहेगी।

Quick Links