इंग्लैंड (England Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ नाबाद 95 रन की शानदार पारी खेली। लिविंगस्टोन ने केवल 79 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 95 रन बनाए और इंग्लैंड को बारिश के कारण संशोधित 34 ओवर में सात विकेट पर 226 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद कीवी टीम महज 147 रन पर ढेर हो गई और मेजबान टीम ने 79 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
लियम लिविंगस्टोन को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद लिविंगस्टोन ने कहा, 'मेरी कोशिश स्थिति को समझते हुए बेहतर खेलने की थी। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और हमें इस पर गर्व है। यह मेरे लिए निराशाजनक साल रहा है। मुझे स्थिति में ढलने पर गर्व है। मेरा ध्यान आगे की सीरीज पर लगा है और कोशिश है कि क्रीज पर ज्यादा समय बिताऊं। मुझे बस एक अच्छी पारी की जरुरत थी।'
लिविंगस्टोन ने आगे कहा, 'कभी आप ज्यादा सोच लेते हैं कि क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की जरुरत है। कुछ महीने बहुत निराशाजनक बीते। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सका। मगर पिछले कुछ महीनों में जो कड़ी मेहनत की, उसका फल मिला। मैंने अच्छी पारी खेली। पहले मोइन अली और फिर सैम करन के साथ अच्छी साझेदारी हुई।'
बता दें कि लिविंगस्टोन जब क्रीज पर आए, तब इंग्लैंड की टीम 55 रन पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लिविंगस्टोन ने पहले मोइन अली (33) के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इसके बाद उन्होंने सैम करन (42) के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी की। लियाम लिविंगस्टोन ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। यह उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने फिर शानदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को जल्दी समेटा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे बुधवार को द ओवल में खेला जाएगा।