न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड (ENG vs NZ) के दौरे पर गई हुई है, जहां उन्हें 2 अभ्यास मैचों के बाद 4 टी20 और 4 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार, 30 अगस्त को खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 14 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया। हालांकि, इस मैच में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। साउदी अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज
साउदी ने गेंदबाजी के दौरान अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया। टिम साउदी के इस विकेट के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके कुल 141 विकेट हो गए हैं। टिम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 140 विकेट लेने वाले गेंदबाज शाकिब-अल-हसन को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को हासिल किया है।
टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के 111 टी20 मैच खेले हैं, जिनकी 109 पारियों में उन्होंने 23.29 की औसत, और 8.13 की इकोनॉमी से कुल 141 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब-उल-हसन का नाम शामिल है। उन्होंने 117 मैचों की 115 पारियों में 20.49 की औसत, और 6.79 की इकोनॉमी से कुल 140 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट लेने का कारनाम किया है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान का नाम मौजूद है। उन्होंने अफगानिस्तान और आईसीसी के लिए 82 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 82 पारियों में 14.80 की औसत, और 6.16 की इकोनॉमी से कुल 130 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार 4 विकेट और दो बार 5 विकेट लेने का कारनाम किया है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।