भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने स्क्वाड का किया ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी; बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह

West Indies v England - 2nd ODI - Source: Getty
West Indies v England - 2nd ODI - Source: Getty

England Squad for India Tour and Champions Trophy: इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए और पाकिस्तान की मेजबानी में होने वली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स का नाम इसमें शामिल नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। अब उसे भारत का दौरा करना है। इंग्लैंड 2025 की शुरुआत में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी।

इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने धाकड़ टीम चुनी है, जिसकी अगुवाई जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा स्क्वाड में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और हैरी ब्रूक जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं।

जो रूट की हुई वनडे टीम में वापसी

वनडे टीम में लम्बे समय बाद हुई जो रूट की वापसी भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की वनडे टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। पिछले कुछ समय से रूट के बल्ले से काफी रन निकल रहे हैं, यही वजह है कि टीम ने उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी को फिर से मौका दिया है। बेन स्टोक्स इंजरी के चलते वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। ये इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगी। वहीं, आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का भी तक ऐलान नहीं हुआ है।

इंग्लैंड की वनडे टीम भारत दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

इंग्लैंड की टी20 टीम भारत दौरे के लिए: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications