क्रिकेट जगत के सबसे बड़ी सीरीज में से एक मानी जाने वाली एशेज 2023 (Ashes 2023) की शुरुआत 16 जून से होने वाली है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की तैयारियों जोरों पर चल रही है। एशेज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा भी कर दी गई है। वहीं इस सीरीज के पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के घर खुशियों का आगमन हुआ है। दरअसल, एशेज के महामुकाबले से पहले बेयरस्टो पिता बने हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की है।
एशेज के पहले जॉनी बेयरस्टो बने पिता
एशेज के महामुकाबले से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिता बने हैं। उन्होंने इसका खुलासा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की है। बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यारी सी तस्वीर लगाते हुए कहा कि मुझे ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं और मेरी गर्लफ्रेंड इस दुनिया में एडवर्ड बेयरस्टो का इस दुनिया में वेलकम करते हैं। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एशेज के पहले जॉनी का पिता बनना उनके लिए बेहद खास लम्हों में से एक है।
बता दें कि जॉनी लंबे समय तक चोट के कारण क्रिकेट जगत से दूर रहे थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट हैं और एशेज 2023 में ऑस्टेलिया के खिलाफ बल्ले से धमाका करने के लिए तैयार हैं। बेयरस्टो का बल्ला पिछले एशेज में भी जमकर बोला था। ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीजन भी बेयरस्टो अपने बल्ले से गेंदबाजों की खूब खबर ले। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बेयरस्टो के लिए एशेज कैसा गुजरता है।
एशेज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, मोईन अली।