T20 World Cup फाइनल से पहले इंग्लैंड टीम का मस्ती भरा अभ्यास, कप्तान जोस बटलर ने कही बड़ी बात

England Nets Session
फाइनल से पहले इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हुए नजर आये

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को दूसरे सेमीफाइनल में मात देने के बाद इंग्लैंड टीम (England) अब टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर अभ्यास के दौरान मस्ती करते हुए भी नजर आये। सभी खिलाड़ी कल होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले ग्राउंड पर कड़ा अभ्यास भी कर रहें हैं। ऐसे में जोस बटलर ने समय निकालते हुए अहम बयान दिया है।

Ad

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी रिलैक्स नजर आये और इस दौरान टीम के कप्तान जोस बटलर ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हम अभी एक अलग सा एहसास महसूस कर रहें हैं। लेकिन सभी फीलिंग्स को साइड में रखते हुए हमें पता है हम टी20 विश्व कप का फाइनल खेल रहें हैं। इस बात को हमें स्वीकारना चाहिए और साथ ही हमें इसके लिए उत्साहित भी रहना होगा।'

इस वीडियो में सभी खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहें हैं। साथ ही सभी खिलाड़ी मस्ती भी करते हुए दिखाई दिए।

Ad

मोईन अली और शादाब खान ने बताया कैसी है दोनों टीमों की तैयारी

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि इंग्लैंड कल का मुकाबला जीत पाएगी और कैसे? जिस पर मोईन अली ने कहा कि, 'हमारे पास एक बेहतरीन बल्लेबाजी यूनिट है। हमने गेंदबाजी भी शानदार की है और हमारी फील्डिंग भी जबरदस्त है। इसलिए हम कल जीतने के मकसद से उतरेंगे।'

इस टूर्नामेंट में गेंद के साथ बल्ले से भी कारनामा दिखाने वाले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान से कल होने वाले फाइनल मैच से पहले पूछा गया कि क्या आप कल का मुकाबला जीत रहें हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि कल हम जीतेंगे। हम कल के मुकाबले के नतीजे की परवाह नहीं कर रहें हैं। बल्कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहें हैं। जिसमें हम अपना 100% योगदान देंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications