इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने दक्षिण अफ्रीका में चल रही SA20 लीग में एक टीम खरीदने की इच्छा जताई थी। लेकिन वह किसी कारण से पूरी नहीं हो सकी। इस अहम खबर की जानकारी उन्होंने खुद कमेंट्री के दौरान दी है। इस बड़ी टी20 लीग में वह टीम के मालिक को तो नहीं बन सके लेकिन कमेंट्री पैनल में उन्होंने अपना योगदान दिया है।
केविन पीटरसन SA20 में एक टीम का मालिक बनना चाहते थे। वह खुद जानते हैं कि वह एक टीम क्यों नहीं खरीद सके लेकिन उन्होंने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'हाँ, मैं टीम खरीदने की बोली लगाने वालों में से एक था। मैं इन छह टीमों में से एक खरीदना चाहता था लेकिन मेरे पास एक टीम के मालिक होने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था। यह एक ऐसा स्थान है जो मुझे उत्साहित करता है लेकिन मुझे नहीं पता कि यह संभव है या नहीं।'
केविन पीटरसन ने उम्मीद जताई है कि यदि साझेदारी के प्रस्ताव के माध्यम से छह टीमों में से किसी एक टीम का मालिक बनना उनके पास आया तो वह यह अवसर प्राप्त जरुर करेंगे।
केविन पीटरसन ने SA20 लीग के नए नियमों की तारीफ की
दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 लीग में नए नियम भी देखने को मिले हैं। इन नियमों को लेकर केविन पीटरसन ने कहा कि, 'नए नियम बहुत अच्छे हैं। टॉस बहुत ज्यादा भूमिका नहीं निभाता है। बोनस पॉइंट भी एक अच्छा विचार है। आप देख सकते हैं कि बोनस पॉइंट ने यहां (सेमीफाइनलिस्ट की पहचान करने में) एक भूमिका निभाई है। मेरा मतलब है, आप इसे सभी के लिए अधिक मनोरंजक बनाने के लिए नियमों को बदलना चाहते हैं। क्यों नहीं? प्रगति करके खेल में बदलाव लाते रहो, जिससे यह मनोरंजक बनेगा लेकिन खिलाड़ियों को भी मौका देते रहें।'