एक ओवर में 6 चौके लगाकर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बनाया चौंकाने वाला रिकॉर्ड, इससे पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने किया था ये कारनामा

Pakistan v England - First Test Match: Day One
Pakistan v England - First Test Match: Day One

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK v ENG) के बीच आज ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई। 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट मैच खेलने आई इंग्लैंड की टीम के लिए मैच से पहले अच्छी खबरें सामने नहीं आई थी। इंग्लैंड टीम के ज्यादातर खिलाड़ी वायरस की चपेट में आये और मैच को एक दिन बाद करवाने के संकेत मिलने लगे। लेकिन आज सुबह फैसला लिया गया कि यह टेस्ट मुकाबला अपने निर्धारित समय पर ही शुरू होगा। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर बना लिया है।

Ad

सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शानदार शतक लगाये, तो ऑली पॉप ने भी शतकीय पारी खेली है। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी शतक बनाकर बेहतरीन पारी खेल रहें हैं लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। हैरी ब्रूक ने सऊद शकील के खिलाफ पारी के 68वें ओवर में छह गेंद पर लगातार छह चौके जड़ दिए। ब्रूक एक ओवर में छह चौके लगाने वाले वह टेस्ट क्रिकेट में पांचवें बल्लेबाज बन गए, तो इंग्लैंड की तरफ से यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

Ad

हैरी ब्रूक से पहले इन चार बल्लेबाजों के नाम था ये कीर्तिमान

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में छह चौके जड़ने की लिस्ट में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने नई एंट्री ली है। जबकि उनसे पहले यह रिकॉर्ड चार बल्लेबाज अपने नाम कर चुके हैं। इन बल्लेबाजों में भारत के संदीप पाटिल, विंडीज टीम के क्रिस गेल और रामनरेश सरवन व श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम शामिल रहा है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल ने सबसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ साल 1982 में हुए एक टेस्ट मैच के दौरान किया था। हालांकि उस ओवर में एक नो बॉल दी गई, जिसके चलते उन्होंने लगातार छह चौके नहीं लगाये लेकिन एक ओवर में छह चौके जड़ने का कीर्तिमान उन्होंने सबसे पहले अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications