रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बेन स्टोक्स का बैग, चोर को चेतावनी देने के लिए किया गुस्से भरा ट्वीट 

Neeraj
England v India - 1st Royal London Series One Day International
IPL 2023 में पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के टेस्ट प्रारूप के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रविवार को तब एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गए, जब रेलवे स्टेशन पर एक चोर ने उन्हें धोखा देकर उनका बैग चुरा लिया। बेन स्टोक्स ने खुद एक ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की जो कि अब वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना लंदन के किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर हुई थी। इस वाकये के बाद स्टोक्स काफी निराश हो गए और उन्होंने अपनी हताशा दूर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। अपने ट्वीट में बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने लिखा,

जिसने भी किंग्स क्रॉस ट्रेन स्टेशन पर मेरा बैग चुराया। मुझे आशा है कि मेरे कपड़े आपके लिए बहुत बड़े हैं।
To who ever stole my bag at King’s Cross train station.I hope my clothes are to big for you ya absolute ****** 😡

गौरतबल है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से इंग्लैंड के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहा था। स्टोक्स ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को उन्हीं की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज ड्रा रही थी।

IPL 2023 में पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स की गिनती विश्व के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। यही वजह रही कि आईपीएल 2023 के लिए पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ की राशि खर्च करके खरीदा था। स्टोक्स पूरे दो सालों बाद आईपीएल में खेलते दिखेंगे। इस दौरान चेन्नई के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि स्टोक्स पूरे सीजन के दौरान उपलब्ध रहेंगे।

टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा था कि उनके पास इंग्लिश खिलाड़ियों की पूरी उपलब्धता के बारे में शुरुआती आश्वासनों के अलावा कोई जानकारी नहीं है। क्रिकबज से बात करते हुए विश्वनाथन ने कहा था, 'यह हमारी समझ है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने हमें बता दिया था कि इंग्लिश खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो बीसीसीआई कम्युनिकेशन से अलग हो।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment