इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को ये घोषणा की है कि वे 2003 के बाद पहली बार ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के साथ एक द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी। ये सीरीज एक चार दिवसीय टेस्ट मैच होगी, जो मई 2025 में खेली जाएगी। इस टेस्ट मैच के खेले जाने का स्थान अभी तय नहीं हुआ है मगर इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि ये मुकाबला 28 से 31 मई के बीच इंग्लैंड की धरती पर खेली जाएगी।
दो दशकों के बाद ज़िम्बाब्वे की अगुवाई करने को लेकर हम उत्सुक - रिचर्ड गाॅल्ड
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने ज़िबाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने पर खुशी जाहिर की और कहा,
हम खुश हैं कि हम दो दशकों के बाद पहली बार ज़िम्बाब्वे की एक पुरुषों टेस्ट मैच में अगुवाई कर सकेंगे। जिम्बाब्वे का गर्वशील क्रिकेट इतिहास है और वहां दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी और कोच उत्पन्न हुए हैं, जिन्होंने खेल को विश्वभर में समृद्ध किया है। हम ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के साथ एक क़रीबी संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ये टेस्ट मैच इस मंजिल की दिशा में हमारा एक कदम है।
इस आयोजन को लेकर ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के प्रबंधन निदेशक, गिवमोर माकोनी ने भी अपनी खुशी का इजहार किया है और कहा है कि इंग्लैंड में वे द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हैं। माकोनी ने कहा,
जब हमने दो दशकों बाद मई 2025 में एक टेस्ट मैच खेलने के लिए सहमति जताई, तो हम इंग्लैंड में द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने को लेकर पूरी तरह से उत्साहित हो उठे। इस दौरे के महत्व और परिमाण पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा सकता। मैं ECB का बड़ा आभारी हूँ कि वे हमारे देशों के बीच क्रिकेट संबंधों की पुनरारंभ के लिए प्रतिबद्ध हुए हैं, जिनकी शुरुआत 1890 के दशक में जिम्बाब्वे में खेल के प्रस्तावना से शुरू होती है।
माकोनी ने आगे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को एक बड़ी बात बताई और कहा कि ये नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका होगा।