ENG vs NZ : न्यूजीलैंड की टी20 सीरीज में जबरदस्त वापसी, सलामी बल्लेबाज ने की छक्कों की बारिश

Britain Cricket IT20
फिन एलेन ने 53 गेंदों पर 83 रनों की धुआंधार पारी खेली

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच चल रही 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला गया। पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई थी लेकिन आज हुए तीसरे मुकाबले को कीवी टीम ने एकतरफा अपने नाम कर सीरीज में जबरदस्त वापसी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 202 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 128 रनों पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 74 रनों से अपने नाम कर लिया।

कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन डेवोन कॉनवे 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उसके बाद फिन एलन और टिम साइफर्ट के बीच 44 रनों की अहम साझेदारी हुई। साइफार्ट ने 19 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर फिन एलेन ने ताबड़तोड़ शॉट लगाना जारी रखा। एलेन ने 53 गेंदों पर 83 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के लगाये। मध्यक्रम से उनको ग्लेन फिलिप्स का साथ मिला, जिन्होंने 34 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 69 रन बनाये और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया।

203 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैदान पर उतरे। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत नहीं की विल जैक्स केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, तो डेविड मलान 2, जॉनी बेयरस्टो 12 और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद कप्तान जोस बटलर और मोइन अली के बीच 37 रनों की छोटी साझेदारी देखने को मिली। जोस बटलर ने 40 रनों की पारी खेली तो मोइन अली 26 रन बनाकर आउट हो गए।

इंग्लैंड की टीम 18.3 ओवर में 128 रन बना पाई और मुकाबले को 74 रनों से गंवा दिया। कीवी टीम के लिए काइल जेमिसन और इश सोढी ने 3-3 विकेट हासिल किये। सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 सितम्बर को नॉटिंघम के मैदान पर खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now