न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड (England) की टीम को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 8 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की दूसरी पारी 122 रन पर समाप्त हो गई और न्यूजीलैंड को 38 रनों का मामूली लक्ष्य मिला। इसे न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन की पहली ही गेंद पर ओली स्टोन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 15 रन बनाए और इसके साथ ही इंग्लैंड की पारी भी 122 रन पर समाप्त हो गई। मैट हेनरी और नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए 3-3 विकेट चटकाए। बोल्ट और एजाज पटेल को 2-2 विकेट मिले। न्यूजीलैंड को 38 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने डेवोन कॉनवे (3) का विकेट गंवाया लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला था क्योंकि मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड की मुट्ठी में था। हालांकि विल यंग भी 8 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन टॉम लैथम ने नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। रॉस टेलर दूसरे छोर पर बिना खाता खोले खड़े रहे। लैथम ने चौके से स्कोर को 41 रन तक पहुंचाकर टीम को सीरीज में जीत दिलाई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ब्रॉड और स्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया।
इससे पहले इंग्लैंड ने मैच में बल्लेबाजी की शुरुआत की और पहली पारी में 303 रन बनाए। उनके लिए रोरी बर्न्स और लॉरेंस ने 81-81 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 388 रन बनाकर 85 रन की बढ़त अर्जित की। विल यंग ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। उनके अलावा रॉस टेलर और कॉनवे ने 80-80 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 303/10, 122/10
न्यूजीलैंड: 388/10, 41/2