मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 499 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 10 रन बनाए। उन्हें अभी 389 रन और चाहिए। क्रैग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने की तरफ बढ़ रही है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में अब तक दो विकेट चटकाए हैं।
कल के स्कोर छह विकेट पर 137 रन से आगे खेलते हुए जेसन होल्डर और शेन डॉवरिच ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि दोनों उसके बाद आउट हो गए। होल्डर ने 46 और डॉवरिच ने 37 रन बनाए। इसके बाद बचे हुए दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और विंडीज की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 172 रन की बढ़त मिली। स्टुअर्ट ब्रॉड ने घातक गेंदबाजी कर 6 झटके। एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली और रोरी बर्न्स ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। सिबली 56 रन बनाकर आउट हुए तब जो रूट ने तेज बल्लेबाजी शुरू की। रूट और बर्न्स ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। बर्न्स ने 90 रन बनाए। रूट ने नाबाद 68 रन की पारी में 56 गेंदों का सामना किया। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा। इंग्लैंड ने दो विकेट पर 226 रन बनाकर पारी घोषित की। होल्डर और चेस को एक-एक विकेट मिला। विंडीज को 399 रन का लक्ष्य मिला।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम को पहला झटका जॉन कैम्पबेल के रूप में लगा जो खाता नहीं खोल पाए। उसके बाद कीमार रोच को नाईट वॉचमैन के रूप में भेजा गया। उन्हें भी ब्रॉड की गेंदबाजी के सामने मुश्किल हुई और चार 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 10 रन था। क्रैग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन क्रीज पर हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड को दो विकेट मिले। उनके मैच में कुल 8 विकेट हो गए हैं।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 369/10, 226/2 पारी घोषित
वेस्टइंडीज: 197/10, 10/2