रोहित शर्मा का बल्ला पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय, भारतीय विदेश मंत्री ने किया भेंट

रोहित शर्मा का बैट पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई
रोहित शर्मा का बल्ला पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच क्रिकेट का प्रत्येक मुकाबला रोमांच भरा रहता है। दोनों टीमें जीतने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा देती हैं। क्रिकेट मैदान से दूर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कूटनीतिक संबंध भी बहुत ही मैत्रीपूर्ण रहे हैं। दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंध में क्रिकेट का भी अहम योगदान है।

दोनों देशों के मंत्रियों के बीच भी क्रिकेट पर बातचीत होती है। हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय के मंत्री पेनी वोंग को मुलाकात के दौरान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) के ऑटोग्राफ वाले बल्ले को भेट किया है। एएनआई के द्वारा ट्विटर पर 18 फरवरी को एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें डॉक्टर एस जयशंकर को ऑस्ट्रेलियन मंत्री के साथ देखा जा सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर भी क्रिकेट के फैन हैं। उन्हें कई बार दूसरे देशों के मंत्रियों से मुलाकात के दौरान देखा जाता है कि उन्होंने बल्ले को गिफ्ट किया हो। गिफ्ट किए गए इन बल्ले में खासियत होती है कि भारत के किसी न किसी स्टार खिलाड़ी के हस्ताक्षर भी होते हैं।

विदेश मंत्री जब भी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं अक्सर बल्ला भेट करते हैं

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से हुई तो उन्होंने इस मुलाकात पर विराट कोहली के हस्ताक्षर किए गए बल्ले को भेट किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री ने तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि कई चीजें हैं, जो दोनों देशों को आपस में बांधती हैं जिसमें क्रिकेट अहम स्थान रखता है।

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 चार टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जा रही है। मौजूदा समय में दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1- 0 से बढ़त हासिल की हुई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now