बाबर आज़म फिर से बने वनडे रैंकिंग में नंबर 1, ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं 

Neeraj
824 अंकों के साथ बाबर आज़म ने वनडे रैंकिंग में पहला स्थान किया हासिल
824 अंकों के साथ बाबर आज़म ने वनडे रैंकिंग में पहला स्थान किया हासिल

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने बुधवार को भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को पछाड़ कर बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में गिल को आराम दिया गया है, जिसकी वजह से बाबर पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे और दाएं हाथ का भारतीय बल्लेबाज दूसरे पायदान पर खिसक गया है।

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शुभमन गिल ने एकदिवसीय रैंकिंग में बाबर को पीछे छोड़कर नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, उसके बावजूद बाबर टॉप पोजीशन में फिर से कब्जा जमाने में सफल रहे हैं। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में बाबर के अभी 824 रंक हैं, जबकि 810 अंकों के साथ गिल दूसरे नंबर पर हैं। कई फैंस बिना कोई मैच खेले फिर से वनडे रैंकिंग में बाबर आज़म को नंबर 1 बल्लेबाज बनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:

(अगर आप जीत नहीं सकते तो नंबर 1 बने रहने का क्या फायदा।)

(कारण: शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था।)

(ले भाईजान ये कब हुआ।)

(शुभमन गिल ने उन्हें कुछ दिनों के लिए नंबर 1 का तोहफा दिया।)

(ऐसे रैंक का क्या मतलब है।)

(एक समय था जब बल्लेबाजों को नंबर 1 स्थान अर्जित करना होता था लेकिन बाबर आजम।)

(अगर गिल को आराम दिया जाता तो ही वह नंबर 1 स्थान पर पहुंच सकते थे। काहे का नंबर 1)

(फ्रॉड नंबर 1)

(युगांडा बाबर आज़म का इंतज़ार कर रहा है।

(दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के लिए शुभमन गिल को धन्यवाद।)

(कोई प्रदर्शन नहीं, कोई फॉर्म नहीं और वह नंबर 1 रैंक के बल्लेबाज कैसे बन गए?)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now