टीम इंडिया की हार के बाद  फैंस ने क्रुणाल पांडया पर निकाला गुस्‍सा, ट्विटर पर आई जबरदस्‍त प्रतिक्रियाएं

क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या

श्रीलंका ने टीम इंडिया को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में आसानी से 2-1 से हरा दिया। टीम इंडिया ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 81/8 का स्‍कोर बनाया, जिसे मेजबान टीम ने 14.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय टीम के पास सिर्फ पांच नियमित बल्‍लेबाज थे क्‍योंकि क्रुणाल पांड्या के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद उनके करीबी संपर्क में आने के कारण आठ खिलाड़ी एकांतवास में चले गए थे।

भारतीय टीम ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 38 रन से जीता था, लेकिन अगले दो मैचों में उसे मेजबान टीम से शिकस्‍त झेलनी पड़ी। चूकि भारतीय टीम के पास खिलाड़ी नहीं बचे थे, तो फैंस ने सीरीज हारने का पूरा गुस्‍सा क्रुणाल पांड्या पर निकाला।

बता दें कि यह पहला मौका है जब श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम को शिकस्‍त दी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थीं, जिसमें भारत तीन में विजेता बना था। एक सीरीज का नतीजा नहीं निकला था। इसी के साथ भारत की लगातार 8 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीतने के विजयी रथ पर भी विराम लग गया।

क्रुणाल पांड्या को ट्विटर यूजर्स ने जमकर लताड़ा

टीम इंडिया की सीरीज हार के बाद फैंस ने सबसे ज्‍यादा क्रुणाल पांड्या पर भड़ास निकाली। इसके अलावा कुछ लोगों ने कप्‍तान शिखर धवन और संजू सैमसन को भी जमकर ट्रोल किया क्‍योंकि दोनों ही बल्‍लेबाजों ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया।

देखिए फैंस के रिएक्‍शंस:

(श्री लंकाभिमन्‍या, श्रीलंका का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान से क्रुणाल पांड्या को सम्‍मानित किया जाना चाहिए।)

(इस मैच के बाद क्रुणाल पांड्या के पीछे राहुल द्रविड़।)

(बच्‍चे विरोधी टीम को मैच जिताने में योगदान देते हैं, लेकिन लेजेंड्स विरोधी टीम को सीरीज जिताने में योगदान देते हैं। लेडीज एंड जेंटलमैन ये हैं क्रुणाल पांड्या।)

(श्रीलंकाई फैन क्रुणाल पांड्या को उनके योगदान के लिए धन्‍यवाद देते हुए।)

(मैन ऑफ द सीरीज क्रुणाल पांड्या)

(हर भारतीय फैन आज रात क्रुणाल पांड्या को)

(मैन ऑफ द सीरीज क्रुणाल पांड्या। अकेले ही पूरी सीरीज का मिजाज बदल दिया।)

(मैं और लड़के क्रुणाल पांड्या से मिलने के लिए रास्‍ते में)

(आखिरी बार श्रीलंका ने भारत को किसी द्विपक्षीय सीरीज में हराया था, तब हम 1 जीबी डाटा का 250 रुपए भुगतान कर रहे थे।)

(क्रुणाल का एक शॉट- द्रविड़, धवन और सैमसन सभी के करियर बर्बाद कर दिए।)

Quick Links