कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट मैच में पराजित कर दिया और सीरीज में वापसी का बिगुल बजा दिया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा। भारत के खिलाफ मिली टेस्ट मैच की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ की सराहना की जा रही है। मेहमान टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने स्टीव स्मिथ का गुणगान करते हुए इस जीत को सबसे बड़ी टेस्ट जीत में से एक बताया है।
मार्क वॉ ने इस जीत को सबसे बड़ी जीत में से एक बताते हुए बड़ा कारण सभी के सामने रखा है, जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि, 'अगर सभी चोटों को ध्यान में रखे, पैट कमिंस भी अपने घर चले गए, दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी चोटिल और दो युवा स्पिनर के साथ भारत में एक बेहतरीन टीम के खिलाफ जीत हासिल करना लाजवाब है। यह हमारे लिए सबसे बड़ी जीतों में से एक साबित हुई है और यही हमारी टीम का चरित्र है। मैं आज अपनी टीम का पूरा समर्थन करता हूँ और उनका फैन बन गया हूँ।'
इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 109 रनों पर ढेर कर दिया था, जिसमें मैथ्यू कुनेहमान का अहम योगदान रहा था। उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाये और 88 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कि मैच की तीसरी पारी में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला और भारतीय टीम को 163 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का लक्ष्य था जिसे 1 विकेट खो कर मेहमान टीम ने पा लिया। नागपुर और दिल्ली टेस्ट में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को जबरदस्त जवाब दिया है। अब अहमदाबाद टेस्ट मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो जायेगा।