टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में हुए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले में विंटेज विराट कोहली की शानदार पारी देखने को मिली थी। एक समय पर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच पर पकड़ बनाई हुई थी लेकिन अंत में विराट कोहली की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच जीत लिया था। उनकी पारी की तारीफ तो सभी ने की लेकिन उनके द्वारा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ को सामने की तरफ लगाए गए छक्के ने सभी का दिल मोह ले गया। विराट कोहली ने बैकफुट पर जाकर खड़े-खड़े गेंदबाज के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाया। उनके इस छक्के को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क टेलर ने अहम बयान दिया है।
वाइल्ड वर्ल्ड ऑफ़ स्पोर्ट्स में एक बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मार्क टेलर ने विराट कोहली के उस छक्के को लेकर कहा, 'मैं अभी भी एमसीजी मैदान पर विराट कोहली को मानता हूं, जहां उन्होंने पिछले पैर पर जाते हुए और सीधे बल्ले से हारिस रउफ को उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाया था। वह छक्का 90 मीटर चला गया था। मैं अभी भी यह पता नहीं लगा सकता कि वह गेंद छक्के के लिए कैसे गई थी। मुझे लगता है कि अगर मैं उस शॉट को हिट करता, तो मिड-ऑन पर खड़ा खिलाड़ी दौड़ रहा होता और कैच लेने के लिए डाइव लगा जाता।'
विराट कोहली के उस शॉट की तारीफ क्रिकेट जगत में सभी ने की साथ ही सोशल मीडिया पर भी उस शॉट के क्लिप वायरल हुए हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे। विराट कोहली ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो लगातार छक्के जड़े, जिसमें एक सामने की तरफ लगाया तो दूसरा फाइन लेग की दिशा में लगाया था।