इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने आईपीएल के भविष्य को सोचते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व हेड कोच और बल्लेबाज रहे, जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को हेड कोच के रूप में फ्रैंचाइज़ी में शामिल कर लिया है। कई दिनों से इस जानकारी पर लगातार खबरे सामने आ रही थी। ऐसे में आज सुपर जायन्ट्स ने इस जानकारी की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जस्टिन लैंगर लखनऊ के कोच रहे एंडी फ्लावर के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे।
लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर सुपर जायन्ट्स टीम को एक हेड कोच के रूप में ज्वाइन कर रहे हैं।' इसके अलावा उन्होंने इस सूचना से पहले एंडी फ्लावर को भी विदाई सन्देश दिया और लिखा कि, 'आपके शब्दों, प्रेरणा, मार्गदर्शन और अपने आस-पास के सभी लोगों को बेहतर बनाने के लिए आपका धन्यवाद। आज विदाई है, लेकिन यह कभी अलविदा नहीं होगी, क्योंकि आप हमेशा हमारे अपने में से एक रहेंगे।'
जस्टिन लैंगर के मुख्य कोच के नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया था। जस्टिन लैंगर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सफलता हासिल की और ऑस्ट्रेलिया की घरेलू बीबीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लैंगर के मार्गदर्शन में पर्थ स्कॉर्चर्स ने तीन बार बिग बैश लीग का खिताब जीता। बहरहाल, जस्टिन लैंगर ने विवादित स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई कोच पद से इस्तीफा दिया था और इसके बाद से वो इस भूमिका में कही सक्रिय नहीं हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के बारे में बता दें कि आईपीएल के दोनों सीजन में उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों साल प्लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई।