ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का तीसरा मैच इंदौर में 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को दोनों पारियों में सस्ते पर आउट करने के बाद मिले 76 रनों के छोटे लक्ष्य को मेहमान टीम ने तीसरे दिन ही हासिल कर लिया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है। लेकिन इन सभी के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) ने भारतीय खिलाड़ियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें सलाह दी है कि वे केवल क्रिकेट पर ध्यान दे न उसपर कि पिच को कैसे तैयार की जाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद माना है कि, 'इस तरह की पिचों पर खेलने का निर्णय मेजबान टीम का होता है।' और उसी बात पर इयान चैपल को गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि, 'पिच बनाने का फैसला क्यूरेटर पर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वह ऐसी पिच तैयार करे जो उसे लगता है कि अच्छी है और फिर खिलाड़ियों को उस पर खेलने दें। मुझे भारत से कोई सहानुभूति नहीं होगी अगर वे अगले मैच में भी पिच बनाने का आग्रह करेंगे। भारतीय खिलाड़ियों को चुपचाप होकर बस क्रिकेट खेलना चाहिए। क्या उनके खिलाड़ी भूल गए कि उन्होंने अच्छे क्रिकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की थी।'
भारतीय खिलाड़ियों को यह ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले दौरे पर आई इंग्लैंड टीम लगती है - चैपल
इयान चैपल का गुस्सा यही नहीं रुका उन्होंने भारतीय तेम को फटकार लगाते हुए आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि टीम इंडिया को लग रहा है यह ऑस्ट्रेलियाई टीम दो साल पहले आई इंग्लैंड टीम की तरह है, जिसे यहाँ स्पिन के जाल में फांस लिया था। उस भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मैंने सबसे बेकार स्पिन गेंदबाजी देखी थी।'