इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी को निशाना बनाते हुए उन्हें हड़काया है। माइकल वॉन ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को अच्छा नहीं बताते हुए कहा कि, 'उन्हें अपना ऑफ़ स्टंप ढूंढने की जरूरत है।' विराट कोहली दूसरी पारी (ENG vs IND) में इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे आउट हो गए थे। विराट कोहली ने इस पारी में 20 रनों का योगदान दिया था।
बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर माइकल वॉन ने कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, 'बहुत ही अच्छी गेंदबाजी थी, जबकि अच्छी बल्लेबाजी नहीं थी। विराट कोहली इससे कही ज्यादा अच्छे बल्लेबाज हैं। जब उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों में सफलता मिली थी, तो उन्हें मालूम था कि उनका ऑफ़ स्टंप कहाँ था। लेकिन अभी तक इस सीरीज में मुझे चिंता होती है कि वह अपने ऑफ स्टंप को खो चुके हैं। क्योंकि वह बहुत दूर से हटकर खेल रहे हैं और इसी कारण उनका सिर भी साथ-साथ चला जाता है। मुझे लगता हैं कि वह अपने ऑफ़ स्टंप को पिच के चौथे या पांचवे लाइन में समझ रहें हैं। उन्हें अपनी तकनीक में वापस आने की जरूरत है।
माइकल वॉन ने इंग्लैंड टीम की रणनीति को लेकर भी बताया कि किस प्रकार इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें ऑफ़ स्टंप पर गेंदबाजी कर फंसा रहें है। उन्होंने कहा कि पवेलियन एंड से वह वाइड बॉल खेल रहें हैं और इससे आपको पता होने चाहिए इंग्लैंड आपको इस तरह की ही गेंदबाजी करेगा। वह आपको पांचवें स्टंप और फुल लेंथ गेंदबाजी करेंगे और गेंदबाज चाहते हैं कि विराट कोहली शॉट खेलने के लिए अपने हाथों को आगे लायें, जो दूसरी पारी में उन्होंने किया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले 2 सालों से अच्छा नहीं रहा है। साल 2020 से उन्होंने 24 के कम औसत से रन बनायें हैं, जिसमें केवल 3 ही अर्धशतकीय पारी शामिल रही। इंग्लैंड दौरे की बात करें, तो उन्होंने तीन पारियों में बल्लेबाजी की है और कुल 62 रन ही बना पायें हैं।