भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज के पहले दो मैच समाप्त हो चुके हैं। पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की तो दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से पटखनी दी। इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला कल चेन्नई में खेला जायेगा लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को लेकर अहम खुलासा किया है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब पहले जितने खूंखार या बुरे नहीं रहे हैं, बल्कि वह ज्यादा कॉम्पिटिटर्स हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली ने कई अहम खुलासे किये, जिसमें एक में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर अपनी बात रखी। एबी डीविलियर्स ने कोहली से सवाल किया कि कौन सा ऑस्ट्रेलिया का खिलाड़ी आपको मैदान पर खूंखार लगा है? जिसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि
आईपीएल के आने से काफी कुछ बदल गया है। क्रिकेट अभी भी प्रतिस्पर्धी है लेकिन गाली और छींटाकशी अब बुरा नहीं होता। यह खेल अब आपसी सम्मान और प्रशंसा का खेल बन गया है। पहले टीमों में काफी तनाव रहता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हालांकि खिलाड़ियों और टीमों के बीच कॉम्पिटिशन वैसा ही देखने को जरुर मिलता है।
वर्तमान में चल रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म ऊपर निचे ही रहा। पहले मैच में वह केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए तो दूसरे मैच में अपनी टीम के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये। हालांकि टीम 117 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत को 10 विकेट से शिकस्त मिली। विराट कोहली इस साल वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और कल होने वाले मैच में एक बार फिर वह मैदान पर बड़ा स्कोर करने को देखेंगे।