भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज वार्षिक अनुबंधों की सूची जारी की, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया तो कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया। चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी जोकि कई महीनों से टीम इंडिया के लिए मुकाबला नहीं खेलें हैं उन्हें इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन इन सबमें सबसे चौंकाने वाले दो नाम रहे। इशान किशन और श्रेयस अय्यर पिछले कई सालों से टीम इंडिया का अभिन्न अंग है लेकिन बीसीसीआई ने उनकी मनमानी के चलते कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है।
इशान किशन पिछले 3 महीने से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे थे जबकि श्रेयस अय्यर को हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया गया और उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा लेकिन युवा बल्लेबाज ने मुंबई के लिए रणजी में हिस्सा न लेकर बीसीसीआई से पंगा ले लिया। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया, तो कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस फैसले की आलोचना की है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों का हौंसला एक ट्वीट करते हुए बढ़ाया है।
रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'क्रिकेट के खेल में, वापसी ही भावना को परिभाषित करती है। हौंसला रखो इशान किशन और श्रेयस अय्यर। अपने अंदर झांको, चुनौतियों को स्वीकार करो और जबरदस्त वापसी करना। तुम्हारी पिछली सफलताएँ बहुत कुछ बयां करती हैं और मुझे भी इसमें कोई शक नहीं है कि तुम दोबारा भारतीय टीम के किले को भेदोगे। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अपनी मीडिया एडवाइजरी में यह साफतौर पर लिखा कि सभी खिलाड़ी उस अवधि के दौरान घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता दें जब वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों।