केएल राहुल के ड्रॉप होने पर गौतम गंभीर ने दिया अहम बयान, कहा - इससे आपको चोट पहुंचनी चाहिए

Rahul
आपको किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं - गौतम गंभीर
आपको किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं - गौतम गंभीर

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह इन मौकों पर बुरी तरह फ्लॉप हो गए। जिसके बाद उन्हें इंदौर और अहमदाबाद टेस्ट मैच में ड्रॉप कर दिया गया। केएल राहुल के स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि शुभमन गिल भी इंदौर टेस्ट में कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे। केएल राहुल के ड्रॉप होने पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम के कप्तान केएल राहुल के ड्रॉप होने पर कहा कि, 'ये चीजें हर क्रिकेटर के साथ होती हैं। एक क्रिकेटर का नाम बताइए जिसने शुरू से अंत तक एक ही निरंतरता के साथ रन बनाए हैं और ये बातें खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी होती है। इन बातों से आपको दुख होना चाहिए। अगर इससे उन्हें ठेस पहुंची है तो यह बहुत अच्छी बात है। जब आप किसी और को खेलते हुए देखते हैं, जब आप पानी पिला रहे होते हैं तो आपको चोट पहुंचनी चाहिए।'

आपको किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने राहुल के बाहर होने और आईपीएल मिले अवसर पर आगे कहा कि, 'जब आप किसी एक फ्रैंचाइज़ी न नेतृत्व कर रहे होते है तो आपको किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। आपने आईपीएल में 4-5 शतक बनाये है और यदि आप टी20 टीम में न चुने जाए और टेस्ट टीम से भी ड्रॉप हो जाए तो आप आईपीएल को एक मौके के रूप में देख सकते हैं। इस टूर्नामेंट से आप अपने में सुधार ला सकते हैं।' आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की जर्सी लॉन्च की गई थी, जिसमें केएल राहुल और गौतम गंभीर एक कार्यक्रम में मौजूद रहे थे।

Quick Links

Edited by Rahul