केएल राहुल की जमकर आलोचना करने वाले वेंकटेश प्रसाद ने अब खुलकर की उनकी तारीफ, फोटो के साथ शेयर किया ट्वीट

India v Australia - 1st ODI
India v Australia - 1st ODI

केएल राहुल (KL Rahul) की चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से काफी हो रही है। इस चर्चा का कारण केएल राहुल का ख़राब फॉर्म रहा है। केएल राहुल पिछले कुछ महीनों से बुरे फॉर्म में चल रहे हैं। केएल राहुल की जमकर आलोचनाएं की जा रही थी। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट करके केएल राहुल की आलोचना की थी, लेकिन बीते शुक्रवार की रात को वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की एक पिक्चर्स ट्वीट करने के साथ-साथ उनकी जमकर तारीफ भी की।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने खेली बेहतरीन पारी

दरअसल, शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरुआत हुई है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखाड़े में खेला गया और इस मैच में एक शानदार पारी खेलकर केएल राहुल फिर से हीरो बन गए। राहुल नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए जब आए थे, तब टीम इंडिया सिर्फ 16 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी।

केएल राहुल ने वहां से दबाव में खेलते हुए टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाला और फिर रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। केएल ने 91 गेंदों में नाबाद 75 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी 69 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के इस पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर राहुल की फोटो के साथ लिखा कि,

"केएल राहुल ने दबाव में बेहतरीन संयम रखा और एक शानदार पारी खेली। टॉप नॉक।रविंद्र जडेजा ने भी बढ़िया साथ निभाया और टीम इंडिया को एक अच्छी जीत मिली।"
Excellent composure under pressure and a brilliant innings by KL Rahul. Top knock. Great support by Ravindra Jadeja and a good win for India.#INDvAUS https://t.co/tCs74rBiLP

वेंकटेश के इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं, तो कुछ उनके समर्थन में बोल रहे हैं। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल की लगातार खराब फॉर्म को देखते हुए वेंकटेश प्रसाद ने उनकी जमकर आलोचना की थी और उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलकर फॉर्म में वापस आने की सलाह दी थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment